FTII में पांचवे दिन भी जारी भूख हड़ताल, जावड़ेकर से हस्तक्षेप की मांग


in FTII 2 more join hunger stir, minister's intervention sought

  Twitter (Shubham)

शुल्क वृद्धि के विरोध में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के कुछ छात्रों की भूख हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन में प्रवेश करने पर उनके छात्र संघ ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से तुरंत हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने की मांग की.

एफटीआईआई के चार छात्र नेता सालाना दस प्रतिशत शुल्क वृद्धि के विरोध में सोमवार से भूख हड़ताल पर हैं.

उनकी मांग है कि शुल्क वृद्धि के साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए लगने वाला ‘अत्यधिक’ शुल्क भी वापस लिया जाए.

एफटीआईआई छात्र संघ (एफएसए) ने यहां एक बयान में कहा कि अधिकारियों द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने पर दो और छात्र गुरुवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में शामिल हो गए.

छात्र संघ ने छात्रों की बिगड़ती हुई तबियत पर चिंता जताई और ट्यूशन फीस और प्रवेश परीक्षा शुल्क में वृद्धि के मुद्दे पर जावड़ेकर के हस्तक्षेप की मांग की.


ताज़ा ख़बरें