केरल के कोझिकोड में तीन तलाक मामले में पति गिरफ्तार, जमानत पर रिहा


In Kozhikode, Kerala, the police have arrested EK Usman in an alleged triple talaq case

 

केरल के कोझिकोड में पुलिस ने तीन तलाक के कथित मामले में ईके उस्मान को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

इससे पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ देने के आरोप में नए कानून और भारतीय दंड विधान की धारा 498 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की खबर आई थी.

दिल्ली पुलिस ने पत्नी को फौरी तीन तलाक देने के मामले में 12 अगस्त को 26 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

एक हफ्ते से कम समय में राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह का यह दूसरा मामला रहा.  राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तर दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव पुलिस थाने में 11 अगस्त को दर्ज कराई शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई. पीड़िता की आजाद बाजार इलाके में रहने वाले आतीर शमीम से नवम्बर 2011 में शादी हुई थी.

उत्तर प्रदेश के बहराईच के रूपईडीहा थाने में एक महिला ने 11 अगस्त को मामला दर्ज कराकर अपने पति और ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया कि दहेज नहीं मिलने पर उन्होंने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और पति ने ‘तीन तलाक’ दे दिया.  ‘तीन तलाक’ विधेयक पास होने के बाद जिले में तीन तलाक का यह पहला मामला था.


ताज़ा ख़बरें