वेस्टइंडीज ए के खिलाफ क्लीन स्वीप की राह पर भारत ए 


india a on way to clean sweep west indies a

 

भारत ए इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. वन-डे सीरीज़ में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाह टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप पर हैं क्योंकि सीरीज़ के शुरूआती दो टेस्ट जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज़ में अजेय बढ़त बना चुकी है.

पहले टेस्ट में 6 विकेट और दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है.

ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट का आज आखिरी दिन है, वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद पहली पारी में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और कप्तान हनुमा विहारी के अर्धशतकों की मदद से भारत ए की टीम 201 रन का सम्मानजनक स्कोर बना पाई, वैस्टइंडीज़ को 194 रन पर ऑलआउट करने के बाद 6 रन की मामूली बढ़त के साथ दूसरी भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की.

पहली पारी में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले शुभमान गिल ने दूसरी पारी नाबाद में दोहरा शतक ठोका जबकि दूसरे छोर पर कप्तान हनुमा विहारी ने भी नाबाद शतक ठोकते हुए गिल का पूरा साथ निभाया और दोनों के बीच 315 रन की नाबाद साझेदारी हुई . इसी साझेदारी के कारण वैस्टइंडीज़ ए बैकफ़ुट पर नज़र आ रहा है.

भारत ए ने 365 के स्कोर पारी घोषित की जिसके बाद वैस्टइंडीज़ ए को 373 रन का एक बड़ा लक्ष्य मिला, तीसरे दिन के आखिरी 15 ओवर में वैस्टइंडीज़ ए के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने रक्षात्मक खेलते हुए 37 रन जोड़े, दिन का खेल खत्म होने तक वैस्टइंडीज़ ए का कोई विकेट नहीं गिरा.

अब देखना ये है कि आज आखिरी दिन वेस्टइंडीज़ ए जीत के लिए जरूरी 336 रन बनाकर अपना सम्मान बचा पाती है या फिर भारतीय टीम टैस्ट सीरीज़ में कलीन स्वीप कर अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी.


खेल-कूद