भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-5 से हारी


india lose to australia in final match of down under tour

  Hockey India Twitter

पर्थ दौरे पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने विश्व में नंबर दो टीम आस्ट्रेलिया के हाथों 2-5 की शिकस्त के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अंत किया है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेंट मिटन (11वें और 24वें मिनट), फ्लिन ओगिलवी (तीसरे मिनट), ब्लैक गोवर्स (28वें मिनट) और टिम ब्रांड (43वें मिनट) ने गोल किए. भारत के लिए नीलकांत शर्मा (12वें) और रूपिंदरपाल सिंह (53वें मिनट) ने गोल दागे.

भारत को शुरू में मौका मिला था लेकिन एडी ओकेनडेन ने उसका बचाव किया. ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी हमला किया जिसे भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने नाकाम कर दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मिनट में ही गोल करके बढ़त हासिल कर ली.

भारत को आठवें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे नीलकांत ने खराब कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को दसवें मिनट में पहला पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन भारत ने उस पर गोल नहीं होने दिया लेकिन अगले मिनट में मिटन ने भारतीय रक्षकों की गलती का फायदा उठाकर स्कोर 2-0 कर दिया.

हालांकि भारत ने तुरंत ही मौके का इस्तेमाल किया. गुरशाहबजीत ने सर्किल में पास दिया और मिडफील्डर नीलकांत उस पर गोल करने में सफल रहे.

दूसरे हाफ के शुरू में भारत ने गेंद पर अधिक कब्जा रखा. उसे 23वें मिनट में मौका मिला था लेकिन विवेक सागर प्रसाद के पास पर मनदीप सिंह गोल नहीं कर पाए.

हालांकि इसके बाद मिटन ने अपना दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के लिये तीसरा गोल दाग दिया. ऑस्ट्रेलिया को 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे गोवर्स ने गोल में बदला.

भारत ने आखिर में 53वें मिनट में दूसरा गोल किया. रूपिंदर ने पेनल्टी कार्नर पर यह गोल दागा लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. भारतीय टीम ने आखिरी कुछ मिनट में भी गोल करने की कई बार कोशिश की मगर स्कोर नहीं कर पाई.


खेल-कूद