भारत करेगा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का आयोजन


India will host under-17 women world cup

  Twitter

भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. भारत साल 2020 में होने वाले अंडर -17 महिला विश्वकप की मेजबानी करेगा. यह ऐसा पहली बार होगा जब भारत को महिला अंडर -17 विश्वकप के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है.

इसकी घोषणा फीफा ने देर रात शुक्रवार को की. यह दूसरा मौका होगा जब भारत फुटबॉल विश्वकप की मजेबानी करेगा. इससे पहले भारत ने साल 2017 में अंडर-17 पुरुष फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया था.

मियामी में हुई फीफा काउंसिल की बैठक में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनों ने बताया की फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत ने मेजबानी का अधिकार हासिल किया है. फीफा विश्व कप के आयोजन से महिला फुटबॉल को काफी बढ़ावा मिलेगा.

भारत महिला अंडर-17 महिला विश्वकप में मेजबानी करने वाला दूसरा एशियाई देश होगा. भारत से पहले साल 2016 में जॉर्डन ने मेजबानी की थी.

भारत की ओर से आई प्रतिक्रिया में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है की हमें महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने का मौका मिला है. पुरुष अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप की सफल मेजबानी के बाद हमारे यहां मूलभूत सुविधाओं में इजाफा हुआ है.

महिला अंडर-17 विश्व कप की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. सबसे पहले इसकी मेजबानी न्यूजीलैंड ने की थी.

 


खेल-कूद