भारत करेगा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी


India will host Under-17 Women's World Cup

  Twitter

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने आगामी अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए एक मजबूत योजना बनाई है और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गई है.

साल की शुरुआत में मार्च में हुई फीफा काउंसिल की मीटिंग में फीफा अध्यक्ष गिनी इन्फैंटिनो के द्वारा इसकी पुष्टि कि गई कि भारत 2020 में अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करेगा.

भारत में आयोजित होने वाला यह फीफा का दूसरा टूर्नामेंट है. इससे पहले भारत साल 2017 में अंडर 17 पुरुष वर्ल्ड का आयोजन कर हो चुका है.

एआईएफएफ के अनुसार, महिला विश्व कप को पर्याप्त एक्सपोज़र दिलाने के लिए एक प्लान तैयार किया जा रहा है जैसे साल 2017 में पुरुष विश्व कप में किया था. इस बार महिला विश्व कप का बजट 14 करोड़ है जिसे साई ने अपनी स्वीकृति भी दे दी.

बजट का एक बड़ा हिस्सा कम से कम छह-सात देशों में एक्सपोज़र टूर के लिए आवंटित किया जाएगा, जहां वे कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लेंगे. भारत टूर्नामेंट तक चार देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ताकि अंतिम कार्यक्रम से पहले महिला खिलाड़ियों को अच्छी तरह ड्रिल किया जा सके.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के जेनरल सेक्रेटरी कुशाल दास ने फुटबॉल को सपोर्ट करने के लिए  मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स को धन्यवाद दिया.

बजट में भारत में एक कोचिंग कैंप भी शामिल है, जबकि साई  ने एआईएफएफ के लिए भारत में अंडर-17 स्तर पर एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए अपनी इजाजत भी दे दी है, ताकि महिला खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले प्रतिस्पर्धात्मक समय मिल सके.


खेल-कूद