वायुसेना ने बालाकोट हमले के बाद हवाई क्षेत्र पर लागू अस्थाई पाबंदियां हटाईं


indian airforce removed temporary restriction on airspace

 

पाकिस्तान को व्यावसायिक विमानन सेवाओं के लिए हवाई क्षेत्र खोलने का संकेत देते हुए भारतीय वायु सेना ने बालाकोट हमले के बाद भारतीय हवाई क्षेत्र पर लगायी गईं सारी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया है.

इससे पहले पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने इसी सप्ताह अपने हवाईक्षेत्र को बंद रखने की अवधि 14 जून तक बढ़ा दी थी.

पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद 27 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने 27 मार्च को नयी दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोल दिया था.

भारतीय वायु सेना ने 31 मई की शाम को ट्वीट किया, ‘‘भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाये गए अस्थाई प्रतिबंधों को हटा दिया गया है.’’


ताज़ा ख़बरें