आयरलैंड: ट्रेन में भारतीय परिवार के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार
Representative Image
आयरलैंड में छुट्टियां मनाने गए एक भारतीय परिवार के साथ डबलिन जाने वाली ट्रेन में बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने भारतीय परिवार के ऊपर नस्लीय टिप्पणी की. व्यक्ति ने उनके ‘उच्चारण, रंग और राष्ट्रीयता’ को लेकर कथित तौर पर करीब एक घंटे तक छींटाकशी की.
‘आइरिश टाइम्स’ की खबर के अनुसार प्रसुन भट्टाचार्य अपने परिवार के साथ आयरलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर थे. उनका परिवार ट्रेन से बेलफास्ट से डबलिन जा रहा था, उसी दौरान उनसे एक अन्य यात्री ने नस्ली छींटाकशी की.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भट्टाचार्य और उनके अभिभावकों से एक व्यक्ति ने लगभग एक घंटे तक नस्ली दुर्व्यवहार किया. पूरी ट्रेन यात्रा के दौरान वो व्यक्ति बीयर की एक कैन लिए उनके पास ही बैठा रहा और उनपर छींटाकशी करता रहा.
भट्टाचार्य ने कहा कि व्यक्ति ने उनके परिवार से ‘उनकी त्वचा के रंग, राष्ट्रीयता और अन्य चीजों’’ को लेकर छींटाकशी की. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि वो व्यक्ति नशे में था.
एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम केवल पीटर बताया गया है उसने कहा, “ट्रेन गार्ड कुछ और कदम उठा सकता था.”
पीटर ने बताया कि वह यात्रा समाप्त होने पर भट्टाचार्य और उनके अभिभावकों के पास गए और उनसे खेद जताया.
इमीग्रेंट काउंसिल आफ आयरलैंड में कम्युनिकेशंस एवं एडवोकेसी मैनेजर पिप्पा वूलनोग ने कहा कि घटना नस्लवाद से निपटने के लिए एक मुकम्मल नजरिए की जरुरत को रेखांकित करती है.
वहीं आइरिश रेल प्रवक्ता बैरी केनी ने कहा कि यह “एक चौंकाने वाली घटना” है और आइरिश रेल को “इसका बहुत खेद है कि इस परिवार को हमारी एक ट्रेन सेवा में यात्रा के दौरान ऐसे खराब व्यवहार का सामना करना पड़ा.”
उन्होंने कहा कि ट्रेन में चल रहे कर्मियों ने नस्ली उत्पीड़न रोकने के लिए कदम उठाए और सुरक्षा का इंतजाम किया जो ट्रेन के कोनोली पहुंचने पर मुहैया करायी गई.