स्टीव स्मिथ से दर्शकों की बदसलूकी, कोहली ने दिखाया बड़प्पन
इंग्लैड के ओवल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान भारतीय फैंस ने खराब बर्ताव करते हुए स्टीव स्मिथ के लिए लगातार हूटिंग की. मैच के दौरान दर्शकों के इस रवैए को देखते हुए कप्तान कोहली को ही फैन्स से संयम बरतने की अपील करनी पड़ी.
दरअसल गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में एक साल के प्रतिबंध का सामना करने वाले स्मिथ को इंग्लैंड में अब तक दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है.
भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के स्ट्राइक पर आते ही ‘चीटर, चीटर’ कहना शुरू कर दिया.
हालांकि यह देखना अच्छा लगा कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्मिथ का बचाव किया.
हार्दिक पंड्या के आउट होकर बाहर जाने के दौरान स्मिथ जब थर्ड मैन पर जाने लगे तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी. स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों को इशारा किया कि वे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की हूटिंग करने की जगह उनकी हौसला अफजाई करें.
मैच के बाद रिपोर्ट्स से बात करते हुए कोहली ने कहा,”देखिए, मेरा मानना है कि जो कुछ भी हुआ वो बीत चुका है. वो अपनी तरफ से अच्छा प्रर्दशन करने की कोशिश कर रहे हैं. ये सही नहीं है कि किसी को इस तरह नीचा दिखाया जाए.”
” हमारे बीच कुछ मुद्दों पर विवाद रहा है, हमारी बहसें भी हुई हैं. लेकिन किसी खिलाड़ी को हर बार मैदान में आने पर उन्हीं बातों से दौबारा गुजरना पड़े ये सही नहीं है.”
कोहली ने कहा कि “उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया था कि उनके लिए इस तरह से हूटिंग की जाए. मैंने अपनी गलती मानी और उसके लिए माफी भी मांगी तो इसके बावजूद मुझे इस तरह की हूटिंग से गुजरना पड़े तो मुझे भी बुरा लगेगा.”
कप्तान कोहली ने कहा,”मैं फैन्स की तरफ से उनसे माफी मांगी है. मेरी नजर में ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.”
कल खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था. विश्व कप में ये भारत की लगातार दूसरी जीत है.