2027 तक चीन से ज्यादा होगी भारत की जनसंख्या


india's population growth rate is decreasing continuously

 

संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत अगले आठ सालों में जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.

रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में भारत की जनसंख्या का अनुमानित आंकड़ा 137 करोड़ है. वहीं चीन का अनुमानित आंकड़ा 143 करोड़ है. 2027 तक भारत की जनसंख्या चीन से ज्यादा होगी.

अनुमान है कि वर्ष 2050 तक भारत की जनसंख्या में 27.3 करोड़ लोग बढ़ेंगे. इस शताब्दी के अंत तक भारत विश्व का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होगा.

दूसरी तरफ, वर्तमान से लेकर 2050 तक लगभग 55 देशों की आबादी 1 फीसदी तक घटने का अनुमान है. 2010 से अब तक विश्व के 27 देशों की आबादी में न्यूनतम 1 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

आबादी घटने के मामले में मुख्यक वजह प्रजनन क्षमता का निम्न स्तर होने के साथ-साथ कई देशों में प्रवास की उच्च दर है.

2050 तक चीन की आबादी 2.2 फीसदी कम होने का आनुमान है. यह चीन की कुल आबादी का 3.14 करोड़ होगा. इसी समय भारत की आबादी में 27.3 करोड़ लोगों के बढ़ने का अनुमान है.

2050 तक विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले नौ देशों में भारत सबसे ऊपर होगा. विश्व की कुल आबादी में इन देशों की आधे से ज्यादा हिस्सेदारी होगी.

2027 तक भारत-चीन की जनसंख्या में फेरबदेल के बावजूद इस शताब्दी के अंत तक अब तक की सबसे ज्यादा आबादी वाले पांच देश बरकरार रहेंगे.

अनुमान है कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश रहेगा. भारत में 150 करोड़ लोग होंगे. इसके बाद चीन में 110 करोड़ की आबादी होगी. नाइजीरिया में 73.3 करोड़ की आबादी होगी. अमेरिका 43.4 करोड़ और पाकिस्तान की आबादी 40.3 करोड़ की होगी.

कुल मिलाकर रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि विश्व की आबादी उम्र-दराज हो रही है. 2050 तक 65 और इससे ज्यादा उम्र वालों की संख्या लगातार बढ़ेगी. 2019 की तुलना में जहां 11 लोगों में से एक 65 या उससे ज्यादा उम्र के हैं, तब तक यह संख्या 6 लोगों में से 1 हो जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक इस शताब्दी के अंत तक विश्व की आबादी 1100 करोड़ हो जाएगी.


Big News