औद्योगिक उत्पादन में सात साल की सबसे बड़ी गिरावट
घरेलू अर्थव्यवस्था की सेहत बहुत अच्छी नहीं दिखती. यह संकेत औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों से और स्पष्ट लगता है. विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों में उत्पादन में गिरावट के चलते सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन में 4.3 प्रतिशत की कमी हुई है.
औद्योगिक उत्पादन में यह सात साल की बड़ी गिरावट है.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक की 2011-12 की श्रृंखला में 4.3 प्रतिशत की यह गिरावट सबसे बड़ी है. यह श्रृंखला मई 2017 में पेश की गई. इससे पहले, आईआईपी में अप्रैल 2012 में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर आकलित औद्योगिक उत्पादन में सितंबर 2018 में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी.
सरकार ने अगस्त के आईआईपी के आंकड़े को संशोधित किया गया है. इसके तहत उस महीने इसमें 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी. प्रारंभिक अनुमान में गिरावट 1.1 प्रतिशत बताई गई थी.
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर छमाही में आईआईपी वृद्धि मात्र 1.3 प्रतिशत रही जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का मुख्य कारण विनिर्माण क्षेत्र की कमजोरी है. सितंबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र में 3.9 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि एक साल पहले इसी महीने विनिर्माण क्षेत्र में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
बिजली उत्पादन भी आलोच्य महीने में 2.6 प्रतिशत घटा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
खनन क्षेत्र के उत्पादन में सितंबर में 8.5 प्रतिशत की गिरावट रही. गत वर्ष सितंबर में इस क्षेत्र में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
निवेश का आईना माने जाने वाले पूंजीगत वस्तुओं का उत्पादन सितंबर 2019 में 20.7 प्रतिशत घटा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 6.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
उपयोग आधारित वर्गीकरण के तहत सितंबर 2018 के मुकाबले इस साल इसी महीने में प्राथमिक वस्तुओं में 5.1 प्रतिशत जबकि बुनियादी ढांचा/ निर्माण वस्तुओं में 6.4 प्रतिशत की गिरावट आई. मध्यवर्ती वस्तुओं के मामले में इस अवधि में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
टिकाऊ उपभोक्ता और गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं में आलोच्य महीने में क्रमश: 9.9 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई.
उद्योग के हिसाब से देखा जाए तो इस साल सितंबर महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले विनिर्माण क्षेत्र में 23 औद्योगिक समूह में से 17 में गिरावट दर्ज की गई.