सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने स्पाईवेयर की खरीद का नहीं दिया सीधा जवाब


if there is a slowdown how come films earning in crores

 

पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी के मद्देनजर ह्वाट्सएप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के कठिन प्रश्नों का सामना करना पड़ा. एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि उनकी जानकारी में अनाधिकृत जासूसी नहीं हुई है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने स्पष्टीकरण पूछते हुए मंत्री से जानना चाहा कि क्या सरकार ने कोई स्पाईवेयर खरीदा है? प्रसाद ने इसका सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि सरकार की एक मानक परिचालन प्रकिया (एसओपी) होती है और सरकार उसी के तहत काम करती है.

संबंधित खबर:  भारतीय पत्रकारों की जासूसी के लिए इजराइली तकनीक का इस्तेमाल

सरकार के इशारे पर हुआ 500 भारतीयों पर साइबर हमला: गूगल

क्या चुनाव से पहले बीजेपी सरकार नेताओं की जासूसी करा रही थी: कांग्रेस

उन्होंने कहा कि मेरी अबतक की जानकारी में कोई भी अनाधिकृत जासूसी नहीं हुई है.

व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ व्यक्तियों के फोन डाटा से खिलवाड़ करने के लिए स्पाईवेयर पेगासस के कथित उपयोग मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर उनसे विभिन्न दलों के सदस्यों ने स्पष्टीकरण पूछे.

दिग्विजय सिंह ने मामले की जांच के लिए ज्वाईंट पार्लियामेंट्री कमिटी(जेपीसी) गठित करने की मांग की है.

प्रसाद ने कहा कि सरकार डाटा संप्रभुता के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और अमेरिका सहित किसी भी देश के दबाव में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सरकार डाटा संरक्षण विधेयक तैयार कर रही है. वह विधेयक जब संसद में आएगा तो वह इस विषय में विस्तार से बताएंगे. उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत विधेयक होगा और इसे लेकर व्यापक विचार विमर्श किया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि व्हाट्सएप पर कुछ लोगों के संदेशों और बातचीत की निगरानी करवाये जाने के मुद्दे पर इस मामले में आज तक उनके मंत्रालय के पास कोई शिकायत नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि मीडिया में कुछ लोगों के नाम आये. किंतु इनमें से किसी ने भी अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करवायी? उन्होंने कहा कि यदि प्राथमिकी दर्ज करवायी जाए तो सरकार सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:  फेक न्यूज के खिलाफ रेगुलेशन की जरुरत: दिग्विजय सिंह

व्हाट्सएप जासूसी मामला: शशि थरूर की अध्यक्षता में 20 नवंबर को होगी चर्चा

व्हाट्सएप जासूसी मामला: शशि थरूर की अध्यक्षता में 20 नवंबर को होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ने अभी तक उन्हें 121 लोगों के नाम की सूची नहीं दी है. उन्होंने कहा कि क्या यह एक संयोग है कि जिन लोगों के नाम आये हैं, ”उनमें से अधिकतर (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी के प्रति स्थायी विचार रखते हैं.”

उन्होंने कहा, ”भारत अपनी डाटा संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा. भारत आज दुनिया में एक डिजिटल अर्थव्यवस्था बन रहा है. बाहर से आने वाली कंपनियों का यहां स्वागत हैं. किंतु हमारी जो संवेदनशील सूचनाएं हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर हम कोई समझौता नहीं कर सकते.”

प्रसाद ने कहा कि भीड़ द्वारा की जाने वाली हत्या के मामलों में हिंसा को प्रोत्साहित करने के मकसद से सोशल मीडिया पर जारी किए जाने वाले संदेशों के बारे में सरकार ने व्हाट्सएप से बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि पाया गया कि जिस क्षेत्र में हिंसा की घटनाएं हुईं, वहां बहुत सारे मैसेज भेजे गये थे.

उन्होंने कहा कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि हिंसा से जुड़ी कोई घटना होगी तो व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी संदेश के मूल स्थल की पहचान बतानी होगी. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में पता चला है कि ऐसे बहुत से संदेश की शुरुआत पड़ोसी देशों से होती है.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, ”पड़ोस में कुछ ताकतें हैं जो देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं.”

उन्होंने कहा, ”भारत की जनता की निजता और डिजिटल सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हम अपनी डिजिटल सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे…यदि पड़ोसी देश, आतंकवादी या भ्रष्टाचारी लोग देश को डिजिटल आधार पर तोड़ने की कोशिश करेंगे तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.”

व्हाट्स एप जासूसी मामले में सवालों के घेरे में सरकार

प्रसाद ने कहा कि भारतीय मीडिया में व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ व्यक्तियों के फोन डाटा के साथ छेड़छाड़ के लिए स्पाइवेयर पेगासस के प्रयोग संबंधी खबरें आयी थीं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दो नवंबर को व्हाट्सएप को एक मेल भेजा. उन्होंने इस बारे में सरकार के संबंधित विभागों और एजेंसियों और व्हाट्सएप के बीच हुई बातचीत और इस दिशा में उठाये गये विभिन्न कदमों की जानकारी दी.

इसी मुद्दे पर द्रमुक के एम षडमुगम, तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदीमुल हक, माकपा के के के रागेश, राजद के मनोज कुमार झा, बसपा के वीर सिंह, जदयू के कहकशां परवीन, भाजपा के भूपेन्द्र यादव, वाईएसआर कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी, द्रमुक के पी विल्सन, मनोनीत राकेश सिन्हा, कांग्रेस के पी भट्टाचाय और सपा के रविप्रकाश वर्मा ने सरकार से विभिन्न स्पष्टीकरण पूछे.


Big News