भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 45 डिग्री तक जाएगा तापमान


about two billion people don't have access to sanitize water says un report

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेताया है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत का अधिकतम तापमान आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान की वजह से लू और गर्म हवाओं के थपेड़े चलेंगे.

विभाग ने मार्च से जून के बीच मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 30 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया था. अब विभाग ने नए पूर्वानुमान में बताया है कि अगले तीन दिनों तक विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा में गर्म हवा और लू के थपेड़े चलते रहेंगे.

उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक (3.1 – 5.0 डिग्री ज्यादा) तापमान दर्ज किया गया है.

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र, नई दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक दिन में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का अनुमान है. उत्तरी भारत में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लू चलेगी.

वैज्ञानिकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की वजह से तापमान में वृद्धि और तीव्र गर्म हवाएं लगातार बढ़ रहीं हैं. भारत भी इससे प्रभावित है. हालांकि इस बीच लू लगने से होने वाली मौतों की संख्या बीते सालों की तुलना में घटी है.

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि 31 मई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. उत्तरी राज्यों को अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. उत्तरी राज्यों में बारिश होने का अनुमान नहीं है.

कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले 3-4 दिनों तक धूल भरी हवाएं दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और दक्षिण पश्चिमा उत्तर प्रदेश में चलती रहेंगी.” वहीं देश के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणीपुर में बड़े पैमाने पर बारिश होगी.

6 जून को दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून केरल तट से टकराने वाला था, लेकिन अंडामान समुद्र पर इसकी रफ्तार धीमी हो गई है.

सरकारी मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप और उत्तरी अंडमान समुद्र में स्थिति बेहतर होगी.


ताज़ा ख़बरें