लखनऊ में 23 दिसंबर तक निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 दिसंबर तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.
शहर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद 19 दिसंबर की रात को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा, ”लखनऊ में इंटरनेट सेवाएं 23 दिसंबर तक निलंबित कर दी गई हैं.”
पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से आठ साल के एक बच्चे समेत कम से कम 15 लोगों की जान चली गई है.