CAB के विरोध में आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ‘सांप्रदायिक और असंवैधानिक’ नागरिकता (संशोधन) विधेयक’ के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया है.
मुंबई में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में तैनात अब्दुर्रहमान ने बयान जारी कर कहा कि वह 12 दिसंबर से कार्यालय नहीं जाएंगे.
राज्यसभा ने 11 दिसंबर को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी. इससे पहले विधेयक को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है.
अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है. मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें. यह संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है.’
(अब्दुर्रहमान के ट्विटर अकाउंट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.)