जगन्नाथ मंदिर के पास पुरी शहर से 15 गुना अधिक जमीन


jagannath temple owns land 15 times the area of puri

  Wikimedia Commons

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश से पता चला है कि श्री जगन्नाथ मंदिर के पास ओडिशा और राज्य के बाहर 60,418 एकड़ की जमीन है. मंदिर के पास कुल जमीन ओडिशा के पुरी शहर से भी 15 गुना अधिक है.

जस्टिस अरुण मिश्रा, एमआर शाह और एस रविंद्र भट्ट की बेंच ने कहा कि ‘श्री जगन्नाथ मंदिर के पास राज्य और उसके बाहर विशाल अचल सम्पत्ति है. वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मंदिर के पास 60,418 एकड़ की जमीन है और अभी 30,201 एकड़ जमीन का रिकॉर्ड ही मौजूद है. बाकी की जमीन का रिकॉर्ड भी अगले छह महीने में जल्द से जल्द तैयार करके कोर्ट के सामने रखें. साथ ही राज्य और उसके बाहर अन्य सभी अचल सम्पत्तियों के इस्तेमाल और इससे होने वाली आय का ब्योरा भी तैयार करके पेश करें.’

इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी, 2020 को होगी.


Big News