जापान के एक एनीमेशन स्टूडियो पर गैसोलिन हमला, 30 लोगों की मौत


japan animation fire: at least 24 people killed

 

जापान की एक एनीमेशन कंपनी के दफ्तर में संभावित गैसोलिन हमले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. हमले में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है. ये घटना जापान के क्योटो शहर में हुई है.

पुलिस के मुताबिक इस आग को जान-बूझकर लगाए जाने की संभावना है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि एक 40 साल के व्यक्ति ने क्योटो एनीमेशन स्टूडियो के आस-पास गैसोलिन डालकर आग लगाते हुए देखा गया.

फिलहाल संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.

अग्निशमन विभाग ने बताया कि कम से 38 लोग घायल हुए हैं. जिसमें कुछ की हालत बहुत गंभीर है.

घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में इस चार मंजिला इमारत से तेज धुआं उठते हुए देखा जा सकता है.

जापान अपेक्षाकृत एक शांत देश माना जाता है. लेकिन बीते कुछ समय से जापान में भीड़ पर हमलों की कई खबरें आईं हैं. इससे पहले एक व्यक्ति ने भीड़ पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई थी.


Big News