भ्रष्टाचार में फंसे जापान के ओलंपिक प्रमुख पद छोड़ेंगे


japan olympic chief going to resign

  Twitter

भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे जापान ओलंपिक समिति के प्रमुख सुनेकाजू ताकेदा ने मंगलवार को कहा कि वह जून के बाद अपने पद से हट जाएंगे.

ताकेदा ने कहा कि उनका कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है जिसके बाद वह आगे काम जारी नहीं रखेंगे. उन्होंने हालांकि एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों को नाकारा है.

ताकेदा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के शक्तिशाली सदस्य हैं और इसके विपणन आयोग के प्रमुख हैं. वह जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष के तौर पर इसके सदस्य है.

उन्होंने कहा कि यह उनका खुद का फैसला है जो जापान ओलंपिक समिति के पक्ष में है.

उन्होंने समिति की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, “मैं जोओसी के भविष्य को युवा पीढ़ी के हाथ में सौपना चाहूंगा जो इसे तोक्यों ओलंपिक 2020 तक लेकर जाए. जून में अपने कार्यकाल के अंत में मैं अध्यक्ष और समिति के सदस्य के पद से हट जाऊंगा.”


खेल-कूद