सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल में बंद अमेरिकी अरबपति ने की आत्महत्या
अमेरिका के एक अरबपति जेफ्री एपस्टीन ने जेल में आत्महत्या कर ली. उनके ऊपर सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में मुकदमा चल रहा था.
अधिकारियों के अनुसार 10 अगस्त की सुबह एपस्टीन का शव मैनहैटन की जेल में मिला. स्वास्थ्य निरीक्षक ने एपस्टीन की मृत्यु की पुष्टि की.
पिछले महीने एपस्टीन की गिरफ्तारी के बाद उनके ऊपर एक दशक पहले फ्लोरिडा में लगे इसी तरह के आरोपों को लेकर अधिकारियों की तरफ से शुरुआती जांच को लेकर एक अलग जांच शुरू की गई.
66 वर्षीय एपस्टीन ने खुद को निर्दोष बताया था. आरोप साबित हो जाने पर उन्हें 45 वर्ष कैद की सजा काटनी पड़ती.
दो हफ्ते पहले एपस्टीन को अपने सेल के फर्श पर पड़ा हुआ पाया गया था. उनकी गर्दन पर चोट के निशान थे.
एपस्टीन की गिरफ्तारी ने पूरे अमेरिका का ध्यान खींचा था. खासकर उस डील को लेकर जिसके तहत 2008 में एपस्टीन को फ्लोरिडा में एक नाबालिग को वेश्यावृत्ति में डालने के लिए दोषी करार देकर अधिक संगीन आरोपों से बचा लिया गया था.
इन वैधानिक कार्रवाइयों में पड़ने से पहले एपस्टीन विलासता से भरा हुआ असाधारण जीवन जी रहे थे और इसकी वजह से ताकतवर लोगों से उनके अच्छे संबंध थे.
100 एकड़ का एक कैरिबियन टापू उनके नाम था. वे न्यू यॉर्क के आलीशान बंगलों में रहते थे. हालांकि, ये कभी साफ नहीं हो पाया कि आखिर एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने के बाद उन्होंने इतनी दौलत कैसे कमाई.