जेट एयरवेज के शेयर में 122 प्रतिशत की जोरदार उछाल


jet airways personnel commit suicide

 

ठप पड़ी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के शेयरों में 20 जून को जोरदार उछाल आया है. कई दिन तक लगातार नुकसान झेलने के बाद एयरलाइन कंपनी का शेयर 122 प्रतिशत चढ़ गया.

बंबई शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच जेट एयरवेज का शेयर 93.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 133.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.35 रुपये पर पहुंच गया था.

इससे पहले दिन में कंपनी का शेयर 18.42 प्रतिशत के नुकसान से 27 रुपये के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर भी आया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 122.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.55 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 82.75 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 26.55 रुपये का निचला स्तर भी छुआ.

20 जून को दर्ज की गई बढ़त के साथ कंपनी के शेयरों में पिछले 13 दिन से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया. पिछले 13 दिन में जेट एयरवेज का शेयर 78 प्रतिशत टूटा था.

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने इससे पहले इसी सप्ताह अपने 8,500 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए जेट एयरवेज को दिवाला कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में भेजने का फैसला किया था.


उद्योग/व्यापार