पायलटों का भुगतान तत्काल नहीं चुका सकते: जेट एयरवेज


jet to pay pilots december salary

 

संकट का सामना कर रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने कहा है कि वह फिलहाल पायलटों को पूरा वेतन बकाया चुकाने में सक्षम नहीं है.

कंपनी का कहना है कि वह दिसंबर के वेतन का बचा हुआ 87.50 फीसदी ही चुका सकती है.

पायलटों के एक अप्रैल से हड़ताल पर जाने की घोषणा किए जाने के बाद कंपनी की ओर से यह बयान दिया गया है.

इसी बीच कंपनी के पायलटों की संस्था नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने रविवार को नई दिल्ली और मुंबई में अपने सदस्यों की ‘खुली बैठक’ बुलायी है.

जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने शनिवार को पायलटों को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि कंपनी का निदेशक मंडल कर्जदाताओं के साथ मिलकर समाधान योजना को जितना जल्द संभव हो सके लागू करने का प्रयास कर रहा है.

उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए अनिवार्य हो चुके परिचालन को स्थिर बनाने के प्रयास हो रहे हैं. इससे कंपनी का भविष्य सुनिश्चित किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि अभी हम केवल दिसंबर का बचा हुआ वेतन देने में ही सक्षम हैं.

इससे पहले जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कंपनी के सीईओ विनय दुबे अपने पद पर बने रहे थे. विनय को कंपनी को संकट से उबारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.


Big News