कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस और बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा
कर्नाटक विधानसभा के लिए दो सीटों पर आगामी 19 मई को उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए दोनों मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी ने चिंचोली और कुंदगोल विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
जेडीएस ने कहा है कि वह इस उपचुनाव में खुद के प्रत्याशियों को ना उतारकर कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देगी.
कर्नाटक में इस समय जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार है. जिसमें जेडीएस नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
कांग्रेस ने चिंचोली से सुभाष राठौड़ को और कुसुमावती शिवाल्ली को कुंदगोल से अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं बीजेपी ने चिंचोली से अविनाश जाधव और कुंदगोल से चिक्कानागौड़ा पाटिल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने शनिवार की रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
इससे पहले जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दोनों जगह से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे, इसलिए हम अपने इस गठबंधन के साथी को समर्थन देंगे.
हालांकि देवगौड़ा ने कहा था कि इस बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री कुमारस्वामी करेंगे.