कर्नाटक: CAA-NRC विरोधी नाटक पर पुलिस ने स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया


karnataka police booked school of sedition on anti caa nrc protest

 

कर्नाटक के बीदर में एक स्कूल के प्रबंधन पर सीएए और एनआरसी विरोधी नाटक का मंचन करने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

कर्नाटक पुलिस के अनुसार बीदर स्थिक शाहीन स्कूल के छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएए और एनआरसी विरोधी नाटक का मंचन किया. पुलिस के अनुसार नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया.

पुलिस ने बताया कि उसने बच्चों से ये पूछा कि उन्हें ऐसा करने के लिए किसने कहा. इस बीच पुलिस ने शाहीन स्कूल के अध्यक्ष, प्रबंधन और दूसरे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया.

इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया था. परिषद ने कहा था कि नाटक अपमानजनक है.


Big News