चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटीं पेत्रा क्वितोवा


Kvitova gets all clear for Wimbledon after arm injury

  Twitter

बांए हाथ में चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ग्रास-कोर्ट सत्र (विंबलडन) के लिए फिट हो जाएंगी.

रोलां गैरां में छठी वरीयता पाने वाली दो बार की विंबलडन चैम्पियन क्वितोवा ने कहा वह ‘दो से तीन सप्ताह’ तक कोर्ट से दूर रहेंगी.

बांए हाथ की 29 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, “मेरे बांए हाथ की अगले हिस्से में चोट है जिससे मुझे खेलने में परेशानी हो रही है. शायद दाएं हाथ से खेल पाऊं. दो-तीन सप्ताह में मैं फिटनेस और वह सबकुछ शुरू करूंगी जिससे मैं अपने शरीर को ग्रास कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार रख सकूं.”

क्वितोवा को फ्रेंच ओपन के पहले मुकाबले में रोमानिया कि सोराने सिरस्टे के खिलाफ खेलना था.

उन्होंने ट्वीट किया, “रोलां गैरां से नाम वापस लेने से मुझे काफी निराशा हो रही है. मेरे बांए हाथ में कुछ सप्ताह से दर्द था और कल रात एमआरआई चोट की पुष्टि हुई है. अगर मैं खेल जारी रखूं तो स्थिति और खराब हो जाएगी.”


खेल-कूद