मंत्रालयों का बंटवारा, अमित शाह होंगे भारत के गृह मंत्री


list of cabinet minister for new modi govt

 

मोदी सरकार ने कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के पोर्टफोलियो जारी कर दिए हैं. सूची में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम सबसे चौंकाने वाला रहा. शाह को गृह मंत्री बनाया गया है. जबकि पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले और बिना आवंटित विभाग रहेंगे.

पार्टी ने पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा है. वहीं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को महिला और बाल विकास मंत्री बनाया गया है.

पूर्व विदेश सचिव रहे एस जयशंकर भारत के नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं.

रविशंकर प्रसाद को टेलीकॉम मंत्रालय का प्रभार. विधि तथा आईटी विभाग भी प्रसाद के पास बने रहेंगे. रमेश पोखरियाल निशंक मानव संसाधन विकास मंत्री होंगे.

प्रकाश जावडे़कर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ ही पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. पीयूष गोयल रेल मंत्री बने रहेंगे.

राम विलास पासवान उपभोक्ता मामलों के मंत्री बने रहेंगे जबकि नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि मंत्री होंगे. तोमर को ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है. नितिन गडकरी एक बार फिर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बने रहेंगे. इसके साथ ही धर्मेन्द्र प्रधान भी पेट्रोलियम मंत्री बने रहेंगे.

किरण रिजिजू नए खेल और युवा कार्य राज्यमंत्री होंगे.


ताज़ा ख़बरें