मध्य प्रदेश: इंदौर हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित


Madhya Pradesh: Indore Airport declared international airport

 

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया गया है. अब यहां से विदेशों के लिए भी जहाज उड़ान भर सकेंगे. काफी समय से इस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट  घोषित करने की मांग चल रहा थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है. इसके साथ ही देशभर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय वायुयान की उड़ान पर प्रतिबंध को 14 जून तक बढ़ा दिया है. इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा महंगी हो गई है.

नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू के अलावा वाराणसी, गोवा, कालीकट जैसे छोटे शहरों में 14 अंतरराष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट हैं.


ताज़ा ख़बरें