महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया. उन्होंने यह कदम बीजेपी की ओर से सरकार बनाने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद उठाया.
राजभवन के अधिकारी ने बताया, ”शिवसेना को सोमवार (11 नवंबर) शाम साढ़े सात बजे तक सरकार बनाने पर अपने रुख की जानकारी देनी होगी.’
उल्लेखनीय है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को क्रमश: 44 और 54 सीटों पर जीत मिली है और राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की जरुरत है.
संबंधित खबरें : महाराष्ट्र के राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया
महाराष्ट्र: कांग्रेस विपक्ष में बैठने के रूख पर कायम
महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी बीजेपी, शिवसेना मुख्यमंत्री पद लेने पर अड़ी