टॉप पाकिस्तानी बैडमिंटन खिलाड़ी आना चाहती हैं भारत


Mahoor Shahzad want to visit india for exposure

  Twitter

पाकिस्तान की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद ने अपने देश के खेल अधिकारियों से अपील की है कि बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोचिंग और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजा जाए.

अंतरराष्ट्रीय अनुभव से महरूम पाकिस्तान की इस खिलाड़ी ने अपना दर्द बताया है. लाहौर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का एकल खिताब जीतने वाली महूर ने कहा कि भारत के बैडमिंटन ने काफी प्रगति की है.

महूर ने कहा, “बैडमिंटन में वे काफी मजबूत हैं और अब भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती हैं.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बैडमिंटन महासंघ सहित हमारे खेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत कोचिंग और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए भारत जा पाएं.”

महूर पाकिस्तान की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टॉप 200 में अपनी जगह बनाई. लेकिन उनका सपना टॉप 70 में क्वालीफाई करना है ओलिंपिक गेम्स के लिए. महूर ने कहा पिछले दो साल में मैंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लिया है लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत जाकर खेलना चाहिए.

महूर ने इस्लामाबाद में 2017 में हुए एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय एकल महिला सिंगल बैडमिंटन का खिताब जीता. महूर का सपना पाकिस्तान की तरफ से टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में क्वालीफाई करना है.


खेल-कूद