महुआ मोइत्रा ने सुधीर चौधरी पर किया आपराधिक मानहानि मुकदमा


mahua moitra files criminal defamation case against zee news editor sudhir chaudhary

 

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मुकदमा दर्ज कराया है. मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि सुधीर ने लोगों में उनके बारे में गलत जानकारी का प्रसार किया. मोइत्रा ने कहा कि उनके भाषण फासीवाद के सात चिन्ह को चोरी का भाषण कहते हुए टीवी पर प्रसारित किया गया.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति पारेवा ने आदेश दिया कि सुधीर चौधरी को समन भेजने से पहले महुआ का बयान 20 जुलाई को दर्ज किया जाएगा.

25 जून को संसद में मोइत्रा के भाषण को सुधीर चौधरी ने अपने प्राइम टाइम कार्यक्रम में विदेशी राजनेता के भाषण की चोरी कहते हुए प्रसारित किया था.

मोइत्रा के वकील सद्दान फरासत ने कोर्ट को बताया कि भाषण के लिए संदर्भ अमेरिकी संग्रहालय के प्रसिद्ध होलकास्ट पोस्टर से लिया गया था. उन्होंने पोस्टर से फासीवाद से शुरुआती चिन्हों का संदर्भ लेते हुए उन्हें भारत की परिस्थितियों से जोड़ा था.

वकील ने मजिस्ट्रेट को बताया कि मोइत्रा ने पोस्टर के संदर्भ में अपने भाषण के दौरान जानकारी दी थी. उन्होंने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि सुधीर ने अपने कार्यक्रम में भाषण को नफरत से भरा भाषण करार दिया और उसे कॉपी-पेस्ट कहते हुए प्रसारित किया.

मामले में अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी.

वहीं इससे पहले महुआ मोइत्रा ने जी टीवी और उनके संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था. मोइत्रा ने जी टीवी और उनके संपादक पर लोकसभा में दिए गए उनके भाषण की गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया था. हालांकि लोकसभा के सभापति ओम बिड़ला ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.

42 वर्षीय पूर्व निवेश बैंकर और अब सांसद महुआ का 25 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


ताज़ा ख़बरें