मारुति ने लगातार पांचवे महीने उत्पादन में कटौती की


Maruti cuts production in June for fifth month in a row

 

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कारों के घरेलू बाजार में नरमी को देखते हुए जून में भी उत्पादन में कटौती की है. यह लगातार पांचवा महीना है जब कंपनी ने उत्पादन घटाया है.

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस साल जून में उसका उत्पादन 1,11,917 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह के 1,32,616 वाहनों के मुकाबले 15.6 फीसदी कम है. इसमें उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी शामिल है.

जून 2019 में कंपनी ने कुल 1,09,641 यात्री वाहनों का उत्पादन किया जो जून 2018 के 1,31,068 यात्री वाहनों से 16.34 फीसदी कम है.

छोटी कारों में कंपनी की ऑल्टो का उत्पादन 48.2 फीसदी घटकर 15,087 कार रहा. कॉम्पैक्ट श्रेणी में वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर का उत्पादन 1.46 फीसदी घटकर 66,436 वाहन रहा.

इसी तरह कंपनी के यूटिलिटी वाहन का उत्पादन 5.26 फीसदी घटकर 17,074 और वैन का उत्पादन 27.87 फीसदी घटकर 8,501 वाहन रहा.

कंपनी ने फरवरी में अपने उत्पादन में आठ फीसदी, मार्च में 20.9 फीसदी, अप्रैल में 10 फीसदी और मई में 18 फीसदी की कटौती की थी.

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के वित्तीय संकट के बीच घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है. मई में यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 20 फीसदी गिरी. यह 18 साल की सबसे बड़ी गिरावट रही.

वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भी बाजार की परिस्थिति को देखते हुए उत्पादन कम करने की घोषणाएं की हैं.


उद्योग/व्यापार