मारुति सुजुकी ने अप्रैल में उत्पादन दस प्रतिशत घटाया


maruti suzuki manufacturing decresed by 10 percent

 

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा है कि उसने अपने सभी कारखानों में वाहनों के विनिर्माण को दस प्रतिशत तक घटा दिया है.

कंपनी ने लगातार तीसरे महीने उत्पादन में कटौती की है. उसने इस साल फरवरी और मार्च में भी उत्पादन में कमी की थी.

एमएसआई ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में 1,47,669 वाहनों का विनिर्माण किया. कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 1,63,368 वाहनों का विनिर्माण किया था.

कंपनी ने यूटिलिटी वाहनों को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों के वाहनों के विनिर्माण में कटौती की है.

इससे पहले वाहन बाजार में सुस्त मांग के चलते अप्रैल महीने में निजी क्षेत्र की घरेलू कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी. साथ ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री में 22.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री 26 प्रतिशत घटी है. पिछले साल अप्रैल में 17,235 वाहनों की बिक्री हुई थी जो इस साल घटकर 12,694 रह गई है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन की बिक्री 8.94 प्रतिशत से घटकर 19,966 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 21,927 इकाई थी.


उद्योग/व्यापार