अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले हफ्ते रूस की यात्रा पर जाएंगे


united states report on religious freedom highlights mob attacks on minorities in india

 

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले हफ्ते रूस की पहली यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वे अपने समकक्ष सर्गेई लवरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे.

पोम्पिओ की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों, हथियार नियंत्रण, ईरान, उत्तर कोरिया, यूक्रेन और वेनेजुएला के हालात समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.

पोम्पिओ 13 और 14 मई को मॉस्को और सोची की यात्रा करेंगे. इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पुतिन के साथ फोन पर विभिन्न मामलों पर लगभग एक घंटे तक बात की थी.

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘‘ उनके एजेंडे में हथियार नियंत्रण का मुद्दा प्रमुख रहेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि वह हथियार नियंत्रण समझौता चाहते हैं जो आधुनिक दौर की एक वास्तविकता है.’’

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें यूक्रेन, वेनेजुएला, ईरान, सीरिया और उत्तर कोरिया के हालात शामिल हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में चुनौतियों पर भी चर्चा होगी.


ताज़ा ख़बरें