अंतरराष्ट्रीय टी-20 से संन्यास ले सकती हैं मिताली
Twitter
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकती हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भारत में होने वाली आगामी सीरीज के बाद वह अपने टी-20 करियर को अलविदा कह सकती हैं. जबकि वह एक दिवसीय क्रिकेट खेलती रहेंगी जहां वह टीम की कप्तान भी हैं.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मिताली इस बात को समझती हैं कि कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 विश्व कप टीम को तैयार करने पर ध्यान दे रहीं हैं और उनके उस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना लगभग नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि मिताली के कद को देखते हुए उन्हें शानदार विदाई मिलनी चाहिए और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में इसकी संभावना है. अभी यह तय नहीं हुआ है कि मिताली पूरी सीरीज खेलेंगी या पहले मैच के बाद ही संन्यास ले लेंगी.
टी-20 मैच में धीमी स्ट्राइक रेट और कमजोर फील्डिंग के कारण उनकी जगह पक्की नहीं हैं. इससे पहले इसी वजह से उन्हें महिला टी-20 विश्व कप के सेमिफाइनल में उन्हें जगह नहीं मिली थी.
मिताली को हालांकि टीम से बाहर रखने के फैसले पर काफी विवाद भी हुआ और उन्होंने प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी पर तत्कालीन कोच रमेश पोवार के साथ मिलकर करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
इस विवाद के बाद पोवार का करार आगे नहीं बढ़ा और डब्ल्यूवी रमन को महिला टीम का कोच बनाया गया.
मिताली ने अब तक 85 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2,283 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रहा है.