आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने रूस और चीन से मिलाया हाथ


modi discusses climate change with putin jinping counter terrorism

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और आतंकवाद निरोध और जलवायु परिवर्तन समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका में हैं. मोदी ने यहां आरआईसी (रूस-भारत-चीन) की अनौपचारिक बैठक के लिए दोनों नेताओं की मेजबानी की.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा कि ओसाका में त्रिपक्षीय बैठक बड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और समन्वय का उपयोगी माध्यम है.

प्रधानमंत्री ने बाद में अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आरआईसी बैठक हमारे देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और हमारे ग्रह के सामने चुनौतियों खासतौर पर आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने का शानदार मंच थी.’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हम साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी की ओसाका में ‘आरआईसी’ की अनौपचारिक बैठक की मेजबानी की. आतंकवाद निरोध, हिंसा एवं खतरे के अंतरराष्ट्रीय बिंदुओं के मुद्दों, बहुपक्षवाद में सुधार और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा हुई.’’

लंबे समय के बाद तीनों नेता साल 2018 में अर्जेंटीना में शिखर बैठक में मिले थे.

मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था के तौर पर विश्व की आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति के लिए हमारे बीच विचारों का आदान-प्रदान महत्वपूर्ण है. हमारी त्रिपक्षीय बैठक बड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और समन्वय का उपयोगी माध्यम है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन में फरवरी में हुई हमारे विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. इसमें आरआईसी के तहत आतंकवाद निरोध, हिंसा एवं खतरे के अंतरराष्ट्रीय बिंदुओं, बहुपक्षवाद में सुधार, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सहयोग शामिल है.’’


ताज़ा ख़बरें