मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा


Mohammad Aamir said goodbye to Test cricket

 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, मोहम्मद आमिर वनडे और टी-20 मैच खेलते रहेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की जानकारी दी है.

27 वर्षीय मो. आमिर ने कहा है कि वह अब सफेद बॉल के क्रिकेट यानि एकदिवसीय और टी-20 खेल पर ध्यान देने वाले हैं. मोहम्मद आमिर ने आगे कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना था कि वे पाकिस्तान के लिए खेले.

आमिर ने आगे कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलना उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है. वे कई दिनों से इस निर्णय के बारे में सोच रहे थे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का भी शुक्रिया कहा है. आमिर ने कहा, “मैं अपने साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ विरोधी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने टेस्ट मैच खेला है. मैं अपने कोच और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी शुक्रिया करना चाहता हूं.”

मोहम्मद आमिर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत चार जुलाई, 2009 को श्रीलंका के खिलाफ की थी. इस मैच में उन्होंने छह विकेट झटके थे.

इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ दिनों तक खेला, लेकिन सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेलने के बाद ही फिक्सिंग में पकड़े गए और फिर उन पर पांच वर्ष का बैन लगा दिया गया. फिर पांच साल के बाद मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की थी.

मोहम्मद आमिर ने अपने टेस्ट करियर में 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.47 के औसत से 119 विकेट झटके.


खेल-कूद