केरल पहुंचा मॉनसून, एर्नाकुलम समेत चार जिलों में रेड अलर्ट जारी
मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दे दी है. इस बार मॉनसून राज्य में आठ दिनों की देरी से पंहुचा है.
मॉनसून के आने से लगातार पानी की कमी से जूझ रहे दक्षिण भारत को काफी राहत मिलेगी. बीते काफी समय से चेन्नई और आस-पास के इलाकों में जलाशय और पानी के दूसरे स्रोत सूख जाने के कारण लोग भारी समस्याओं का सामना कर रहे थे.
मॉनसून के आने के साथ ही सूखा प्रभावित पश्चिम भारत को भी राहत मिलेगी.
तिरुवंथमपुरम स्थित आईएमडी स्टेशन ने केरल के चार जिलों में रेड अलर्ड जारी किया है. केरल के थ्रिसूर में 10 जून और एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड में 11 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सभी एहतियात बरतने को कहा है. विभाग ने उत्तर-पश्चिमी राज्यों के साथ केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी और मध्य भारत में गरमी और लू की मार कुछ और समय जारी रहेगी. आईएमडी से मिल रही जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में मौसम गरम रहेगा.
वहीं दिल्ली की बात करें तो अगले दो दिनों तक दिल्ली में मौसम गर्म बना रहेगा.