अमेरिका में आव्रजन संबंधित हिरासत केंद्रों में रह रहे हैं एक लाख से अधिक बच्चे


More than one lakh children living in immigration related detention centers in US: United Nations

 

अमेरिका में आव्रजन संबंधित हिरासत केंद्रों में एक लाख से अधिक बच्चे रह रहे हैं. इनमें अपने माता-पिता के साथ रह रहे बच्चे तथा अलग से रह रहे नाबालिग भी शामिल हैं.

आजादी से वंचित बच्चों पर संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक अध्ययन के मुख्य लेखक मैनफ्रेड नोवाक ने कहा, ”अभी हिरासत में रह रहे बच्चों की कुल संख्या 103,000 है.”

अध्ययन के अनुसार, विश्व भर में 80 देशों में कम से कम 330,000 बच्चे आव्रजन संबंधित वजहों से हिरासत केंद्रों में रह रहे हैं.

‘अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन’ (एसीएलयू) ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शुरुआती कार्यकाल में करीब एक साल में अमेरिकी आव्रजन प्राधिकारियों ने मैक्सिको सीमा पर 1,500 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से जुदा किया.

इसके साथ ही जुलाई 2017 से अभी तक 5,400 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग किया जा चुका है.

एसीएलयू ने 25 अक्टूबर को बताया कि सरकार ने उसके वकील को बताया कि एक जुलाई 2017 से 26 जून 2018 के बीच अलग किए गए कुल 1,556 बच्चों में से 207 बच्चों की उम्र पांच साल से कम थी.


Big News