दिवालिया हो रही आरकॉम को खरीदना चाहते हैं मुकेश अंबानी


reliance announce biggest fdi deal with saudi aramco

 

आर्थिक रूप से खराब हाल में चल रही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवालिया होने की कगार पर है. खबर है कि अनिल के बड़े भाई मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो आरकॉम को खरीदने की योजना बना रहे हैं.

बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व में है. साथ ही उसने 5G सेवाओं की शुरुआत करने से पहले अपने दूरसंचार बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए आरकॉम के एयरवेव और टावरों को लेने की इच्छा जताई है.

मुकेश अंबानी भी अपने छोटे भाई की नवी मुंबई में संपत्ति खरीदने के इच्छुक हैं.

रिलायंस कम्युनिकेशंस का नवी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी या डीएकेसी पर अधिकार है. धीरूभाई अंबानी ने 90 के दशक में आईसीआई पोलिस्टर फाइबर बिजनेस से इसका अधिग्रहण किया था.

एचडीएफसी रियल्टी के अध्ययन के अनुसार 2018 में कंपनी के शेयरधारकों की बैठक में अनिल अंबानी ने बताया था कि डीएकेसी की कीमत 25,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

डिफॉल्ट के समय रिलायंस कम्युनिकेशंस के पास कुल 46,000 करोड़ रुपये का कर्ज था.

सूत्रों के अनुसार, जियो ने अपने फाइबर और टावर कारोबार को दो इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्टों को सौंप दिया है और अपने कर्ज में भी कटौती की ताकि आरकॉम की खरीद और 5जी निवेश के लिए जगह बनाई जा सके. जियो का कानूनी विभाग आरकॉम की दिवालिया प्रक्रिया पर गहराई से नजर रखे हुए है.


उद्योग/व्यापार