इल्लैयाराजा की अनुमति के बगैर उनके गानों से पैसा बनाने पर रोक


In Kozhikode, Kerala, the police have arrested EK Usman in an alleged triple talaq case

 

संगीतकार इल्लैयाराजा को उनके संगीत पर कानूनी अधिकार मिल गया है. मद्रास हाई कोर्ट ने 1,000 से अधिक फिल्मों के गीतों के लिए दिए गए संगीत पर उनके अधिकार को मान्यता दी है. कोर्ट ने इसके साथ इल्लैयाराजा के गानों पर उनकी इजाजत के बगैर टीवी रियलिटी शो, संगीत कार्यक्रमों और ऑनलाइन रेडियो चैनलों के माध्यम से पैसा बनाने पर रोक लगा दी है.

जस्टिस अनिता सुमंथा ने अपने फैसले में मलेशिया की एगी म्यूजिक कंपनी के द्वारा साल 2013 में  दर्ज मामले को खत्म कर दिया है. एगी म्यूजिक ने साल 2007 में किए गए करार को तोड़ने का आरोप लगाया था.

संगीतकार इल्लैयाराजा ने एगी म्यूजिक के साथ-साथ कुछ अन्य संगीत कंपनियों से बिना इजाजत उनके गीतों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी.

इल्लैयाराजा ने चार दशक के अपने कैरियर में 4,500 गीतों के लिए संगीत दिया है.

इल्लैयाराजा ने एगी म्यूजिक, इको रिकार्डिंग, गिरि ट्रेडिंग कंपनी और अन्य पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

न्यायमूर्ति सुमंत ने स्पष्ट किया कि संगीतकार के गानों का उनकी पूर्वानुमति के बगैर दोहन या उन पर पैसा नहीं बनाया जा सकता है.

हालांकि रिलीज हुई इल्लैयाराजा के गाने वाली फिल्मों को इस आदेश से छूट प्राप्त है.

इल्लैयाराजा ने संगीत रिकार्डिंग कंपनियों और अन्य पर उनके गानों को लेकर उनके कॉपीराइट का कथित रूप से उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए 2014 में उनके विरूद्ध याचिका दायर की थी.


ताज़ा ख़बरें