गुरुग्राम में टोपी पहनने के चलते मुस्लिम युवक की पिटाई


muslim man beaten up in gurugram for wearing muslim cap

  ट्विटर

गुरुग्राम में पारंपरिक टोपी पहनने के लिए एक 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की पिटाई की खबरें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों ने युवक से टोपी उतारने और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने को कहा.

पीड़ित की पहचान मोहम्मद बरकत आलम के तौर पर हुई है. बरकत आलम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

पुलिस में दी गयी शिकायत में आलम ने आरोप लगाया कि सदर बाजार मार्ग पर चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जताई.

उसने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि इस इलाके में इस तरह की टोपी पहनने की इजाजत नहीं है.

आलम ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को भी कहा.’’

उसने कहा, ‘‘मैंने उनके आदेश का पालन किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया, लेकिन उन्होंने मुझे ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए कहा, जिसे बोलने से मैंने इनकार कर दिया. इस पर एक युवक ने सड़क किनारे पड़ी लाठी उठायी और बेरहमी से मुझे पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने मेरे पैर और पीठ पर वार किया.’’

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हालांकि पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.


Big News