नरेन्द्र मोदी ने इमरान खान को भेजा जवाबी पत्र, करतारपुर गलियारा चालू करने की मांग


Narendra Modi has written a letter to Imran Khan, demanding to complete work of Kartarpur corridor

 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के एक बधाई संदेश के जवाब में लिखे एक पत्र में करतारपुर गलियारा को शीघ्र चालू करने की मांग की है. पत्र में गलियारा को वर्षभर खुला रखने की मांग की गई है.

मंत्रालय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का पत्र इमरान खान को 12 जून को भेजा गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को पत्र लिखा है. इसमें करतारपुर गलियारा का जिक्र किया गया है और उन्होंने लिखा है कि हम करतारपुर गलियारा को शीघ्र चालू करने के लिए काम करना जारी रखेंगे, जो साल भर खुला रहे.’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति यह है कि तकनीकी स्तर की तीन चर्चा हो चुकी हैं और पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि भारत जवाब का इंतजार कर रहा है.

रवीश कुमार ने कहा कि भारत सरकार गलियारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह श्रद्धालुओं की काफी समय से लंबित मांग है और हम ऐसे कदम उठाएंगे जो इसे पूरा करने के लिए जरूरी होंगे.

करतारपुर पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है.

पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों ने गलियारे के लिए तौर तरीकों पर चर्चा के लिए 27 मई को एक बैठक की थी.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 26 नवंबर 2018 को गुरदासपुर जिले में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखी थी. इसके दो दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर से 125 किमी दूर नारोवाल में इसकी आधारशिला रखी थी.


ताज़ा ख़बरें