नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से चुना गया बीजेपी संसदीय दल का नेता
एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से बीजेपी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. अब नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
संसद के सेंट्रल हॉल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से 353 एनडीए सांसदों का नेता चुना गया है. अमित शाह की इस घोषणा के बाद एनडीए के दूसरे नेताओं प्रकाश सिंह बादल, नितीश कुमार, उद्धव ठाकरे और राम विलास पासवान ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
बताया जा रहा है कि 30 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा से 4.79 लाख वोट के अंतर से जीते हैं.
इससे पहले कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की. उनकी इस पेशकश को केंद्रीय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से ठुकरा दिया.