पीएम मोदी सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर
सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक में शामिल हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से हटकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स से मुलाकात की है. दोनों देशों के नेताओं के बीच रक्षा सहयोग के साथ-साथ मुक्त और खुले हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की जरूरत पर बातचीत होने की संभावना है.
चीन इस क्षेत्र का अपने हित में इस्तेमाल करने के लिए पड़ोसी देशों पर दबाव बनाता रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक में शामिल हो रहे हैं.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत और आसियान देशों के बीच 81.33 अरब डॉलर का कारोबार हुआ है. आसियान देशों में कुल निर्यात का 11.28 फीसदी निर्यात हुआ है. माइक पेन्स, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिनिधि कर रहे हैं.
आसियान दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का संगठन है. इस संगठन का उदेश्य सदस्य 10 देशों के बीच आर्थिक साझेदारी और व्यापार में बढ़ावा देना है. संगठन का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है. ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम आसियान के सदस्य देश हैं. भारत सहित 23 देश एशियाई क्षेत्रीय फोरम के सदस्य देश हैं.