महाराष्ट्र में एनसीपी को उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद


maharashtra uddhav thackrey headed government will take oath on first december

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने 27 नवंबर की रात मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा.

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा.

उन्होंने कहा कि 28 नवंबर की शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा.

इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि नई सरकार में शिवसेना-राकांपा को 15-15 मंत्री पद मिल सकते हैं.

महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती. मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं.

महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र पर बैठक की.

राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल समेत कुछ अन्य नेता बैठक में मौजूद थे. बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बातचीत हुई .

कांग्रेस महासचिव एवं महाराष्ट्र के लिए पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे भी बाद में बैठक में शामिल हुए.


Big News