न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ को तैयार भारतीय क्रिकेट टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार को होने जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को नेपियर में खेला जाना है.
वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे टीम का नेतृत्व मिताली राज करेंगी, जबकि T20 मैचों में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोहली एंड कंपनी के हौंसले बुलंद हैं और भारत इस बार अपनी पिछली दौरे की कड़वाहट भुलाना चाहेगा. नेपियर के इस मैदान में भारत का अनुभव खराब ही रहा है. नेपियर में अब तक इन दोनों टीमो ने कुल मिलकर 6 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 2 मैच में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने न्यूजीलैंड का आखरी दौरा साल 2014 में किया था. उस समय नेपियर के इस मैदान में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी. कप्तान कोहली के शतक के बावजूद भारत को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और 6 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड ने 5-0 से जीती थी.
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि कप्तान कोहली को नेपियर का यह मैदान कुछ ज्यादा ही रास आता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान में कोहली ने 111 गेंदों में 123 रन की शानदार पारी खेली थी. भारत न्यूजीलैंड की इस सीरीज को भी इंग्लैण्ड में इस साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा मानकर चल रहा है. मध्य क्रम से लेकर अपने स्पिन गेंदबाजी के विकल्पों समेत भारत अपनी बची-खुची दिक्कतों को इस सीरीज में ही दूर करना चाहेगा.
नेपियर के मेकलीन पार्क की यह पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है और जैसे–जैसे खेल आगे बढ़ता है,पिच धीमी होती जाती है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम को आगाह कर कहा है कि हमें केवल विराट कोहली पर ध्यान देने की बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा. टेलर ने कहा हाल ही में खत्म हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को रोकने की ज्यादा कोशिश की, परन्तु सीरीज का सबसे बड़ा फर्क पुजारा ने पैदा किया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया.
भारतीय पुरुष टीम वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज
पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मैन्गानुई
तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट मैन्गानुई
चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन
पांचवा वनडे: 3 फरवरी, वेलिंग्टन
पहला टी20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा टी20: 8 फरवरी, ऑकलैंड
तीसरा टी20: 10 फरवरी, हैमिल्टन
भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज
पहला वनडे: 24 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे: 29 जनवरी, बे ओवल
तीसरा वनडे: 1 फरवरी, हैमिल्टन
पहला टी20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा टी20: 8 फरवरी, आकलैंड
तीसरा टी20: 10 फरवरी, हैमिल्टन