न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मजाक में कहा, हार से लगा धक्का
हाल में खत्म हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की जीत और मैदान में हुए कुछ फैसलों पर बहस जारी है. इस बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मजाक में कहा कि क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड की हार से उन्हें गहरा धक्का लगा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि न्यूजीलैंड ने मैच भले हारा हो लेकिन उन्होंने दिल जीता है.
उन्होंने लिखा, “सिर्फ मैं ही नहीं, न्यूजीलैंड के हर एक नागरिक को उन पर गर्व है. वे मैच हारे हैं, लेकिन उन्होंने सबका दिल जीता है”. प्रधानमंत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इंग्लैंड को जीत की बधाई भी दी.
वहीं ब्रिटेन के राज परिवार के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा, “न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार तरीके से टक्कर दी”.
यह लगातार दूसरी बार था जब न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल में हार मिली. इससे पहले 2015 में विश्व कप के फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने मैच खत्म होने के बाद मजाक में ट्वीट करते हुए बच्चों को क्रिकेट ना खेलने की सलाह दी.
उन्होंने प्रशंसकों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, “हमें माफ कर दें. हमने आप सभी को निराश किया है.” उनके टीम के एक अन्य खिलाड़ी रॉस टेलर ने अपने बच्चों से साथ की इंस्टाग्राम पर एक फोटो डालकर लिखा, “एक बेहतरीन खेल के बाद.”
पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों का स्वागत किस प्रकार किया जाए, इसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, “उनका स्वागत हीरो की तरह किया जाएगा. वे इसके हकदार हैं.”