विश्व कप: अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रनों से हराया


newzealand and westindies practice match

  Twitter

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे अभ्यास मैच में  वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की पूरी टीम अपने पचास ओवर में 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

422 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के शुरुआती दो विकेट केवल 28 रन पर गिरे.

उसके बाद क्रीज पर आए कप्तान केन विलियम्सन और टॉम ब्लंडेल ने स्कोर को आगे बढ़ाया. इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. विलियम्सन 85 रनों की पारी खेल कर रन आउट हुए.

केन के बाद बल्लेबाजी करने आए जेम्स निशम ने 20 रन की पारी खेल कर आउट हुए.

निशम के आउट होने के बाद ब्लंडेल भी 89 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली.

अंत में निचले क्रम के बल्लेबाज ने स्कोर को जरूर आगे बढ़ाया लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे.

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेथवेट ने तीन शेल्डन, रोच,ओशेन थोमस और एशले नर्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित पचास ओवेर में 421 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ही बिगाड़ दी.

वेस्टइंडीज की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. पहला विकेट क्रिस गेल के रूप में गिरने के बाद एविन लेविस ने साई होप के साथ मिलकर स्कोर को तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ाया. इस बीच एविन लेविस ने अपना अर्धशतक पूरा किया. एविन ने 54 गेंद में 50 रन की पारी खेली.

साई होप का साथ देने के लिए डैरेन ब्रावो मैदान पर आए. ब्रावो ने 22 रन बनाए. इस बीच साई होप ने अपना शतक पूरा किया होप ने 86 गेंद में 101 रन बनाए.

कप्तान जेसन होल्डर ने भी अपने हाथ खोले. होल्डर ने 42 रन की पारी खेली. लेकिन इस मैच की सबसे आतिशी पारी आना अभी बाकी थी जो निकली आंद्रे रसल के बल्ले से. रसल ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए. इसके अलावा मेट हेनरी ने दो विकेट अपने नाम किए.


खेल-कूद