बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा : नीतीश


nitish kumar says that nrc will not be implemented in bihar

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं किया जाएगा.

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश ने दिसंबर में अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि, पार्टी ने केंद्र के संशोधित नागरिकता अधिनियम का समर्थन भी किया था.

नीतीश ने कहा, ”एनआरसी को यहां (बिहार में) लागू नहीं किया जा रहा है और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) का वर्ष 2010 में किए गए तरीके से ही अद्यतन किया जाएगा.”

नीतीश दरभंगा जिले के हायाघाट ब्लॉक के चंदनपट्टी में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित 80 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया.


Big News