जर्मनी में बीफ परोसने पर हंगामा, पुलिस ने कहा सबको पसंद का खाने की आजादी
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में उस समय हंगामा हो गया जब एक त्योहार के दौरान बीफ परोसे जाने को लेकर उत्तर भारतीयों ने केरल समाजम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह त्योहार भारतीय वाणिज्य दूतावास ने आयोजित किया था.
हंगामा तब हुआ जब उत्तर भारतीयों ने फेस्ट के मेनू में बीफ-परोटा का नाम देखा. इसके बाद बहुत से उत्तर भारतीय बीफ स्टाल के सामने इकट्ठे होकर स्टाल को बंद करने की मांग करने लगे.
दबाव में आकर भरतीय वाणिज्य दूतावास ने केरल समाजम से स्टाल को बंद करने को कहा. हालांकि, इस बीच कई लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंचने के बाद जर्मनी की पुलिस ने कहा कि जर्मनी किसी को अपनी पसंद का खाना खाने से नहीं रोकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से यह भी कहा कि ये उनका देश नहीं है कि वो बीफ खाने के खिलाफ प्रदर्शन करें. इसके बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए.
इस घटना को लेकर जर्मनी में मलयाली समुदाय ने उत्तर भारतीयों की निंदा की. सोशल मीडिया पर मलयाली यूजर्स ने इसे खाने की स्वतंत्रता पर हमला बताया.