अब सभी किसानों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत किसानों को पेंशन देने की योजना है. अब योजना में सभी किसानों को शामिल किया गया है.
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री किसान योजना के विस्तार की अनुमति दे दी है, इससे 14.5 करोड़ किसानों को लाभ होगा.
केन्द्र सरकार की इस योजना में किसान अपनी मर्जी से शामिल हो सकते हैं. इसके तहत किसानों को पहले निश्चित अंशदान करना होगा, जितनी रकम किसानों के द्वारा पेंशन योजना में जमा होगी, उसके बराबर की रकम सरकार पेंशन फंड में योगदान देगी.